कर्मियों का हो नियमित भुगतान, सीऑफडी हटे: सांसद

नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ एवं भाजपा नेता विनय जयसवाल ने बुधवार को एचईसी के प्रभारी सीएमडी के एस मूर्ति से एचईसी मुख्यालय मे मुलाकात किए। इस दौरान संजय सेठ ने कहा कि कर्मियों का नियमित वेतन भुगतान किया जाए सीऑफडी हटाने की भी बात कही और सभी अधिकारियों को स्वतंत्र रुप से काम करने की भी बात कही उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे सुचारु रुप से फैक्ट्री को चलाया जा सके और बचे हुए वर्क आर्डर को जल्द से जल्द पुरा करने की प्रयास किया जाए।