झारखण्ड राँची

एनआईपीएम – राँची चैप्टर ने मनाया स्थापना दिवस,
“बैक टु बेसिक ऑफ एच•आर” पर कार्यशाला का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एनआईपीएम – राँची चैप्टर के द्वारा चैप्टर प्रेसिडेंट हर्ष नाथ मिश्रा के मार्गदर्शन में सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में एन•आई•पी•एम स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम चैप्टर प्रेसिडेंट एवं सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा के संदेश को सभी प्रतिभागियों के बीच रखा गया। जिन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। उसके बाद डॉ प्रज्ञा पुष्पांजलि के द्वारा “बैक टु बेसिक ऑफ एच•आर” पर कार्यशाला का आयोजन जिसमें,एनआईपीएम सदस्य, सीसीएल अधिकारीयों एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ज्ञातव्य हो कि एनआईपीएम, देश का एक प्रमुख संगठन है, जो मानव संसाधन के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवर एवं विद्यार्थियों, दोनों के लिए एक मंच प्रदान करता है। वर्तमान परिवेश में एनआईपीएम इस क्षेत्र में नेटवर्किंग और करियर विकास को भी बढ़ावा देने भी अवसर प्रदान करता है।

“बैक टु बेसिक ऑफ एच•आर” पर चर्चा के दौरान सत्र विचारों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर बात की गई।

इस कार्यक्रम का संचालन राँची चैप्टर के सचिव संजय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जी•डी• गुलाब, पूर्व निदेशक कार्मिक
एम सी एल, डॉ• पी सी मिश्रा (भूतपूर्व आईडी आई•आई•सी•एम), नागेश झा (पूर्व महाप्रबंधक) एचईसी, रीजनल वाईस प्रेसिडेंट (पूर्वी क्षेत्र), संजय कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष शाहिद जमाल, राँची चैप्टर सह सचिव हिमालय उपस्थित थे।

Related posts

हॉट स्ट्रिप मिल के गैस पाइपलाइन में लगी आग के धुंए से अफरा तफरी, स्थिति काबू में अधिकारी मौके पर मौजूद

Nitesh Verma

सिमडेगा में कर्मचारी ऐनम कुल्लू की मौत से आक्रोश में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने जीएम से की त्वरित कार्रवाई की माँग

Nitesh Verma

राँची : अरगोड़ा और धुर्वा के रेलवे ट्रैक से तीन शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Nitesh Verma

Leave a Comment