नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी प्रतिबद्ध है। पार्टी चाहती है गठबंधन के सभी प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा में मजबूती से चुनाव लड़ें और जीत हासिल करें। इसी को लेकर पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है
कि अपने अपने क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी को भरपूर सहयोग करते हुए उनकी जीत सुनिश्चित करें। इस दौरान रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने राज्य के सभी 81 विधानसभा में प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों की सूची एनडीए के प्रमुख घटक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंपा।
वहीं सूची सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी सिर्फ सीट लेने के लिए गठबंधन नहीं करती है। गठबंधन का धर्म है सभी दल एक दूसरे का सहयोग करें एनडीए मजबूत हो। प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के निर्देशनुसार गठबंधन के सभी दलों के प्रत्याशी के जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए उन्हें निर्देशित किया है कि एनडीए गठबंधन के सभी दलों के प्रत्याशियों की जीत के लिए कोर्डिनेशन बना कर कार्य करें।