झारखण्ड धनबाद

एमआर अभियान के सातवें दिन 25 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

धनबाद:- मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के सातवें दिन जिले के 25428 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 101444 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 30627 बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल 25428 बच्चों को आज टीका लगाया गया है। जो कि अनुमानित लक्ष्य का लगभग 83 प्रतिशत है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे। आज गोविंदपुर में 2573, टुंडी 1761, बाघमारा 2771, तोपचांची 1930, धनबाद सदर 8068, झरिया 3068, निरसा 4010 व बलियापुर प्रखंड में 1247 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।
हम सब ने ठाना है, मीजल्स रूबेला से झारखंड को बचाना है

Related posts

अगस्त क्रान्ति के अवसर पर 9 अगस्त को विराट प्रदर्शन की तैयारी

Nitesh Verma

कसमार : मोहर्रम को लेकर कसमार पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Nitesh Verma

पेड़ से टकराकर स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

Nitesh Verma

Leave a Comment