झारखण्ड धनबाद

एमआर अभियान के 39वें दिन 08 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

अब तक 8 लाख से अधिक बच्चों को लगाया गया एमआर का टीका

धनबाद:- मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 39वें दिन जिले के 8495 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 800149 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 8510 बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल 8495 बच्चों को आज टीका लगाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे। आज बाघमारा में 3462, बलियापुर में 165, गोविंदपुर में 954, धनबाद सदर में 496, झरिया में 115, निरसा में 1810, तोपचांची में 1240, टुंडी में 253 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।

हम सब ने ठाना है, मीजल्स रूबेला से झारखंड को बचाना है

Related posts

आम आदमी परिवार की ओर से समस्त झारखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं..

Nitesh Verma

विद्यार्थी परिषद का आंदोलन को मिली सफलता, कतरास कॉलेज में बस सुविधा शुरू।

Nitesh Verma

विश्व आदिवासी दिवस के नाम पर बिरसा मुंडा संग्रहालय में लगे उपकरणों एवं पेड़ पौधे की कटाई व तोड़फोड़ को लेकर रवि मुंडा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Nitesh Verma

Leave a Comment