खेल झारखण्ड बोकारो

एमजीएम स्कूल में 37th राष्ट्रीय खेल,गोवा के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

डिजिटल डेस्क

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक): एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो की छात्रा तृप्ति झा एवं स्नेहा कुमारी ने 37th राष्ट्रीय खेल,गोवा के लगोरी खेल में चौथा स्थान हासिल कर अपने स्कूल तथा झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया 37th राष्ट्रीय खेल का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 08 नवंबर तक किया गया था, ज्ञात हो की एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल लगातार पिछले कई वर्षों से भारत सरकार द्वारा आयोजित
खेलो इंडिया,यूथ गेम्स अथवा राष्ट्रीय खेल जैसे बड़े खेल आयोजनों में स्कूल के बच्चे लगातार भाग लेते आ रहे हैं जो की एमजीएम स्कूल,बोकारो अथवा झारखंड राज्य के लिए यह बड़े गर्व का विषय है बच्चे वहां बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल, जिला और झारखंड का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहरा रहे हैं खिलाड़ी छात्रों के इस शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य ने प्रशिक्षक राजीव सिंह तथा खिलाड़ी छात्रों को स्कूल प्रार्थना सभा में सम्मानित करते हुए बधाई दी और कहा कि एमजीएम स्कूल बच्चों को पढ़ाई अथवा खेलकूद जैसे हर एक क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षित कर उनके बेहतर भविष्य की की ओर प्रेरित करती है ताकि भविष्य में वह अपना करियर किसी भी क्षेत्र में बनाकर ऊंचाइयों को हासिल कर सके और समाज में अपने कला कौशल से उत्कृष्ट योगदान दे सके बस खिलाड़ियों को लगन से परिश्रम करते रहना है तथा इस मौके पर स्कूल के उप प्राचार्य श्रीमती राखी बनर्जी के साथ-साथ हेडमिस्ट्रेस एनसी वर्गिस तथा खेल शिक्षकों में श्री ओमप्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी एवं वंदना कुमारी ने अपनी शुभकामनाएं खिलाड़ी छात्रों को दी
धन्यवाद

Related posts

बोकारो : कॉपरेटिव कॉलोनी मे डॉ शुभ्रा गायनी एवं सोनोग्राफी क्लिनिक का हुआ शुभारम्भ

Nitesh Verma

खैराचातर मे जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर आकर्षक झांकी का प्रदर्शन।

Nitesh Verma

गोमिया : कायस्थों को एक दूसरे के मदद के लिए आगे आना होगा : डॉ. सीबी सहाय

Nitesh Verma

Leave a Comment