झारखण्ड धनबाद

एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 मिनी ट्रक को किया जब्त

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक के नेतृत्व में बुधवार की सुबह हीरापुर में औचक जांच अभियान चलाकर अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को पकड़ा गया।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाकर हीरापुर के विवेकानंद चौक, डीएस कॉलोनी, ज्ञान मुख़र्जी रोड तथा प्रेम गली में अवैध बालू लदे टाटा 407 संख्या जेएच 10 बी.एम. 2326, जेएच 10 ए.टी. 5872, जेएच 10 बी.जे. 7449 तथा जेएच 10 टी 8676 को जब्त किया गया। प्रत्येक वाहन पर लगभग 100 – 100 घनफीट अवैध बालू लदा हुआ था।

जब्त किए गए वाहनों को धनबाद थाना को सुपुर्द कर वाहन के मालिक, चालक और उप चालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट निदेशक के एल अग्रवाल ने जनरल वीके सिंह को किया सम्मानित

admin

इस दिशाहीन व निराशाजनक बजट से पूरा राज्य निराश: अमर बाउरी

admin

ब्लैक फिल्म लगे कार को चिन्हित कर चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया

admin

Leave a Comment