राँची

एस्पॉयर फॉर हर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महिला उद्यमिता उप समिति और जेन वाई कंसल्टिंग के सहयोग से एस्पायर फॉर हर कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को चैंबर भवन में संध्या 4 बजे से किया गया है। विदित हो कि एस्पॉयर फॉर हर एक युवा स्टार्टअप है जिसकी स्थापना पूर्व बैंकर मथुरा दास गुप्ता सिन्हा ने की थी। इसका लक्ष्य देश के कार्यबल में 1 मिलियन महिलाओं को जोडना और उन्हें रोजगार मुहैया कराना है। इस कार्य में आभा बागरॉय प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। आभा बागरॉय एक कारपोरेट लीडर से उद्यमी बनी हैं जो जेन वाई कंसल्टिंग की संस्थापक हैं। वे एस्पॉयर फॉर हर की झारखण्ड प्रमुख भी हैं।

यह जानकारी चैंबर महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने दी।

हेवेल्स इंडिया लिमिटेड के ब्रांड शोरुम का शुभारंभ मंगलवार को रातू रोड, राँची में किया गया। इस शुभारंभ अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री और उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने शोरुम के संचालक सह चैंबर के सदस्य श्रवण कुमार को राँची में हेवेल्स कंपनी के उत्पादों की आसान उपलब्धता के लिए उनका एवं कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया।

Related posts

सुदेश महतो को खतियान आधारित स्थानीय नीति एंव नियोजन नीति के संदर्भ मे बोलने का अधिकार नहीं : नायक

admin

सीएमपीडीआई परिवार के 1 सेवानिवृत्त सदस्य को किया गया सम्मानित

admin

आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में लगाया गया निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप, 265 मरीजों ने कराया हेल्थ चेकअप

admin

Leave a Comment