कसमार गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

ऐसा लगा की पेटरवार के धरती पर स्वयं श्रीराम आ गए है : डॉ लंबोदर महतो

ऐतिहासिक निकाला गया रामलाल का शोभा यात्रा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो मे अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पेटरवार खत्री टोला, मठ टोला ,पटवा टोला ,सदमा कला ,सदमा खुर्द, बुढ़वा टांड,पोरदाग, विशेश्वर धाम प्रखंड कॉलोनी ,एवं विभिन्न क्षेत्रों से ऐतिहासिक शोभा यात्रा गर्मजोशो के साथ निकल गय। शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारे से गुंज उठा।वही सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताँता सभी मंदिरों मे पुजार्चना के लिए लगा रहा। साथ ही पंडित राजेश कुमार गुरु ने श्री विशेश्वर धाम मंदिर मे रुद्राभिषेक विधिवत पूजा अर्चना किया उसके बाद समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया । संध्या भजन कीर्तन के साथ साथ शिव चर्चा का आयोजन किया गया है। वही पुजार्चना के बाद भव्य जुलुस गाजे बाजे के साथ युवक, युवतियां, बच्चे व बुढ़े झूमते गाते और जयकारा लगाते हुऐ पुरे क्षेत्र का भ्रमण किया। वही जुलुस मे राम-सीता, लक्ष्मण सहित हनुमान भी इस जुलुस मे सिरकत करते नजर आये। वही शोभा यात्रा में गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर भी इस भक्तिमय जुलुस मे शामिल होकर लोगो के लिए भगवान से शुभाशीर्वाद माँगा और क्षेत्र के कुशलता की कामना की । वही जब पेटरवार प्रखंड मे जुलस निकला तो एन एच कुछ समय के लिए जाम हो गया मगर प्रशासन कि सूझबूझ के साथ तुरंत एन एच 23 के जाम को हटाया गया ।
ऐसा लगा की पेटरवार के धरती पर स्वयं श्रीराम आ गए है। संध्या बेला में सभी मंदिरों में दीप जलाकर आतिश बाजी कर दिवाली मनाएंगे।

Related posts

बोकारो जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Nitesh Verma

सीयूजे में एसटीपीआई की नेक्स्ट जनरेशन इन्क्यूबेशन स्कीम पर जागरूकता सत्र का आयोजन

Nitesh Verma

कसमार : स्वास्थ्यकर्मी व सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

Nitesh Verma

Leave a Comment