झारखण्ड राँची राजनीति

कमलेश सिंह ने किया दस ग्रामीण सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास

बची हुई सड़कों को भी जल्द दुरुस्त करा दिया जाएगा: कमलेश सिंह

नितीश_मिश्र

राँची/हुसैनाबाद(खबर_आजतक): विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जपला मोहम्मदगंज मुख्य पथ के हैदरनगर प्रखण्ड मोड़ से प्रखंड कार्यालय मुख्य नहर खरगडा परता होते हुए कबरा कला यक पथ निर्माण के शिलान्यास के मौके पर कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार कर दिया गया है। इस दौरान उन्होने कहा कि बची हुई सड़कों को भी जल्द दुरुस्त करा दिया जाएगा। हैदरनगर के अलावा हुसैनाबाद में मालवारिया मुख्य नहर पीच रोड से काजी बिगहा शेखपुरा खडीहा होते हुए कुडुआ रोड तक पथ का भी शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर ऑनलाइन संबोधन में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के लोगों को रमजान के साथ साथ होली की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके 2005 के कार्यकाल में सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है। दस वर्षों तक उन सड़को के रख रखाव भी किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं कराया। पुनः सभी सड़को का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। अधिकांश ग्रामीण सड़कें ठीक हो गई हैं। बची हुई सड़कों पर भी काम किया जा रहा है।

वहीं विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि सड़कें विकास का पैमाना होती हैं। हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र में 2019 के बाद सभी सड़को पुल पुलिया के साथ अन्य कई उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनसीपी जात पात की नहीं विकास की राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के दौरान दस ग्रामीण सड़कों पर कार्य शुरु कराया गया है।

इस अवसर पर जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह, हंसराज सिंह, रामबलाल साहू, रूद्र प्रताप सिंह, अश्विनी सिंह, रमेश प्रजापति, अजीत सिंह, रंजीत शर्मा, संजय सिंह, उप प्रमुख पप्पू पासवान, सज्जू खान, शशिरंजन मिश्रा, संदीप पासवान, रंजन राजवंशी, अनूप सिंह, बीरेंद्र सिंह, रविरंजन सिंह, अपू सिंह, विकाश रवि, विमल राम, सुरेंद्र पासवान, नित्यानंद पाठक आदि उपस्थित थे।

Related posts

BSL News: प्लांट की उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए सिंटर प्लांट में बॉलिंग ड्रम 4 को किया गया रीप्लेस….

Nitesh Verma

एस्पॉयर फॉर हर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

राज्यपाल से मिले पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सौंपा ज्ञापन

Nitesh Verma

Leave a Comment