झारखण्ड राँची राजनीतिकर्नाटक की जीत पर पिपरवार की जनता ने मनाई खुशी by Nitesh VermaMay 13, 2023May 13, 2023021 Share0 नितीश_मिश्र राँची/पिपरवार(खबर_आजतक): कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत की खुशी में जिला चतरा के पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी विजय जुलूस निकालकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया एवं एक दूसरे को बधाई दी ।