झारखण्ड बोकारो

कल KIMS कार्यालय में दुर्गापुर मिशन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगें निःशुल्क स्वास्थ जाँच : राजेंद्र सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो इस्पात नगर के जनवृत 9 स्थित क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के प्रधान कार्यालय में संघ के सौजन्य से दुर्गापुर मिशन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 26जुलाई 2024 को प्रातः 10बजे से तमाम बोकारो वासियों के निःशुल्क स्वास्थ जाँच हेतु मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।

निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर की जानकारी देते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ धन को सबसे बड़ा धन माना गया है।मगर आज की इस भाग-दौड़ की जिन्दगी में हम सबसे ज्यादा लापरवाह स्वास्थ के प्रति हीं रहते हैं।बोकारो के आमजन के साथ-साथ सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत नियमित तथा ठेका मजदूरों के लिए भी निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सकों की जाँच एवं सलाह काफी मूल्यवान साबित होगी।

श्री सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार सेल/बोकारो प्रबंधन ने ठेका मजदूरों के मेडिकल चेकअप के नाम पर जो भय का वातावरण उत्पन्न किया है,बेहद निन्दनीय है।प्रबंधन का पूरा तंत्र गरीब मजदूरों के शोषण में व्यस्त है,ठेका मजदूरों के दिलों में मेडिकल चेकअप के द्वारा काम से निकाले जाने का भय पैदा करना इनकी शोषण नीति की हीं एक कड़ी है।ऐसे में यह जाँच शिविर आम लोगों में स्वास्थ जागरूकता के साथ-साथ गरीब मजदूरों के दिलों से भय का माहौल खत्म करने में काफी मददगार साबित होगी।सभी बोकारो वासियों तथा सभी मजदूर साथियों से अपील है कि अपने व्यस्त समय का कुछ हिस्सा अपने स्वास्थ को दें, नि:शुल्क जाँच शिविर का लाभ आप भी लें तथा औरों को भी प्रेरित करें।

Related posts

चास रोटरी क्लब ने सहयोग विलेज बाल गॄह के बच्चों को भोजन कराया

admin

विकसित भारत, संकल्प यात्रा योजना के तहत जिला अंतर्गत टिकाहारा पंचायत के अईयर ग्राम में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

admin

कबाड़ियों का नेटवर्क बना चोरों का अड्डा: छात्रा की साइकिल चोरी कर बेची, युवक रंगे हाथ पकड़ा गया

admin

Leave a Comment