कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार अंचल अधिकारी ने सभी बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की.

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (खबर आजतक): कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ नए अंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक की इस दौरान निर्वाचन कार्य के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा कर विभिन्न प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी इस दौरान निर्वाचन साक्षरता क्लब व चुनाव पाठशाला के संबंध में सभी बीएलओ को विस्तृत जानकारी दी गई बीएलओ को संबोधित करते सीओ ने कहा कि देश में निर्वाचन साक्षरता को बढ़ाव देने के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब बनाए जा रहे हैं। ये क्लब हर उम्र के लोगों को चुनावी साक्षरता देंगे. खासतौर पर भविष्य के मतदाता व युवा मतदाता इसके दायरे में आएंगे। ये क्लब ऐसी गतिविधियों के जरिये निर्वाचन साक्षरता देंगे, जो रोचक व मनोरंजक होगी। मतदान केन्द्र के स्तर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब बनाए जाएंगे। इसे जरिये मतदाता पंजीकरण, चुनावी प्रक्रिया व इससे जुड़े दूसरे विषयों के बारे में जानकारी देंगे प्रतिभागियों को ईवीएम व वीवीपैट से परिचित कराते हुए बताएंगे कि ईवीएम मजबूत व्यवस्था है और इसके जरिये चुनावी प्रक्रिया पूरी ईमानदारी से निभाई जाती है. मौके पर बीएलओ नीलम जायसवाल, मंजू देवी, गीता देवी, प्रमिला देवी, सरिता भारती, चपला देवी, दुलाली देवी, अजमेरी प्रवीण, साहूदा खातून, सतवंती देवी, सुनीता देवी, कंचन देवी, रीना देवी, रेणु देवी आदि मौजूद थी।

Related posts

त्रुटि रहित, गुणवत्ता युक्त व समय पर पूरी करें डीएमएफटी से ली गई योजनाएं : डीडीसी

admin

डॉ. अटल पाण्डेय ने हेमन्त सरकार पर आरोप कहा ‐ हेमन्त सरकार ने युवाओं को ठगा, प्रदर्शनकारियों पर करवाई लाठीचार्ज

admin

सम्मान और हमारी पहचान से खिलवाड़ है झारखण्ड के बंटवारे की बात करना : बंधु

admin

Leave a Comment