कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. दोनों समुदाय के लोगों ने भाईचारा का जो मिसाल कायम रहा है वह रहेगा इस बैठक में कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडे ने कहा कि कोई भी पर्व सही रूप से मनाने से मन आनंदित होता है थाना प्रभारी ने सभी लोगों से आग्रह किया है

शांति बहाल हर क्षेत्र में बना रहे इसलिए सब का सहयोग जरूरी है थाना प्रभारी उज्जवल पांडे ने शांति समिति में आए हुए लोगों से बाहरी शरारती तत्व की निगरानी रखने का आग्रह किया गया इस बैठक में शकूर अंसारी रिजवान अंसारी मुखिया संघ के अध्यक्ष हारू रजवार, तौफीक अंसारी, सोहेल अंसारी, यदुनंदन जयसवाल, कलीम बदरुद्दीन अंसारी तथा थाना के सभी अधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

Related posts

धनवार में निजामुद्दीन का झूठा वीडियो के खिलाफ भाजपा पहुँची चुनाव आयोग

admin

सीयूजे में “संघ बजट 2024 और व्यक्तिगत कर योजना” पर संगोष्ठी का आयोजन

admin

आदित्य विक्रम के नेतृत्व में “असली चाय पर चर्चा” का आयोजन

admin

Leave a Comment