Uncategorized कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ व सीओ ने की बैठक

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र गुरुवार को बीडीओ नम्रता जोशी और सीओ प्रवीण कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य निर्वाचन की तारीखों और आदर्श आचार संहिता से सभी को अवगत कराना था। बीडीओ नम्रता जोशी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू हो गई है, जिसका पालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया गया कि वे तुरंत अपने चुनावी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और अन्य प्रचार सामग्री हटा लें। इसके साथ ही सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट या संवाद का आदान-प्रदान करने से बचने की सख्त हिदायत दी गई। बीडीओ ने यह भी कहा कि चुनाव के ने दौरान सोशल मीडिया का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए और किसी भी प्रकार की अनुचित भाषा या संदेश का आदान-प्रदान न किया जाए।

इस बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करें। बीडीओ ने जानकारी दी कि प्रखंड के दो शैडो बूथ ऐसे हैं जहां नेटवर्क सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन बूथों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। सीओ प्रवीण कुमार ने बैठक में कहा कि सभी दलों की जिम्मेदारी है कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। उन्होंने जोरकसमार में बैठक में शामिल बीडीओ व सीओदेकर कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद की स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित किया जाए।बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमेशचंद्र महाराज, भाजपा नेता राजेश कुमार पांडेय, सीपीआईएम प्रखंड सचिव शकुर अंसारी, और अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी ने शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Related posts

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

admin

एआईटी थाईलैंड और एसबीयू के बीच हुआ एमओयू, शोध और अकादमिक सहयोग को मिलेगा बढ़ावा

admin

सीयूजे में एसटीपीआई की नेक्स्ट जनरेशन इन्क्यूबेशन स्कीम पर जागरूकता सत्र का आयोजन

admin

Leave a Comment