
रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार : पिरगुल,बगदा व कसमार मे आज धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का उद्धघाटन हुआ. इस मौक़े पर गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो के धर्म पत्नी कौशल्या देवी,जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी ,कसमार प्रखण्ड नियोती डे और पैक्स के अध्यक्ष साथ ही कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए l
बता दे की धान खरीदी के लिए सरकार ने नया गाइडलाइन ज़ारी किया है. इसके मुताबिक किसानों को समर्थन मूल्य के साथ धान बिक्री पर प्रति क्विंटल मात्र 10 रुपए बोनस मिलेगा. हालांकि किसानों के पास धान भी नहीं है. चूंकि चंद प्रखंडों को छोड़कर सभी प्रखंड सुखाग्रस्त घोषित है. इससे किसानों मे काफी आक्रोश व्याप्त है.
बता दें कि सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव से ज़ारी निर्देश के बाद खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है. बोकारो में धान खरीदी 15 दिसंबर से शुरू कर दी गई है.
2022-23 के लिए साधारण किस्म धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रूपये प्रति क्विंटल और 10 रूपये बोनस के साथ कुल 2050 रुपये प्रति क्विंटल है. उसी तरह ग्रेड ए धान किस्म का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रूपये और 10 रूपये बोनस के साथ कुल 2070 रूपये प्रति क्विंटल है. जिला आपूर्ति पधाधिकारी ने बताया कि इसके लिए पंजीकृत कराना आवश्यक है. धान खरीदी के लिए क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं : गीतांजलि कुमारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बोकारो