कसमार बोकारो

कसमार : राम लखन डूंगरी मे वनभोज सह मिलन समारोह का किया आयोजन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (खबर आजतक) : कसमार प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को मंजूरा ममता देवी एवं पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो की अगुवाई राम लखन डूंगरी स्थित परिसर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कसमार प्रमुख नियोती कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष हारू रजवार समेत कई प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिनिधियों ने वनभोज में बने लजीज व्यंजनों का लूप्त उठाया। प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठाया। एक दूसरे का हालचाल लिया और नववर्ष की बधाइयां दी। इसके बाद सभी प्रतिनिधि मिलजुल कर कसमार प्रखंड के सभी पंचायतों का सर्वांगीण विकास करने का दृढ़ संकल्प लिया। मौके पर दुर्गापुर मुखिया अमरेश कुमार महतो, खैराचातर मुखिया गुड्डू जायसवाल, गर्री मुखिया गीता देवी, टांगटोना मुखिया सुमित्रा देवी, मधुकरपुर मुखिया राजेंद्र कुमार महतो, मुरहूलसूदी मुखिया सरिता देवी, टांगटोना पंसस प्रिया देवी, कसमार पंसस मंजू देवी, पोंडा पंसस रवि कुमार बरइकला पंसस ललिता देवी, समाजसेवी लोकेश कुमार दे, शिशुपाल महतो, मनोज करमाली, सनातन महतो समेत कई प्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे।

Related posts

स्वांग कोलियरी के दुर्गा मंडप का पूजा पाठ के साथ उद्घाटन किया गया।

Nitesh Verma

गोमिया : निर्णयों को लागू करने में यदि विलम्ब हुई तो आंदोलन पर उतरने में देर नहीं करेंगे:इफ्तेखार महमूद

Nitesh Verma

हवन, पूजन ,कन्या पूजन, के साथ महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण के साथ ही तीन दिवसीय माघी काली पूजा संपन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment