Uncategorized

काँके क्षेत्र के सोसो गाँव में सोहराई जतरा आयोजित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): काँके क्षेत्र अंतर्गत चुनाव उलातू पंचायत के सोसो गाँव में रविवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया। सोस गाँव के पहान सन्नी उराँव की अगुवाई में जतरा खुँटा में पारंपरिक विधि विधान से पूजा पाठ करके सुख समृद्धि की कामना किया। जतरा में सोसो बनहारा दुबलिया चंदवे कुम्हरिया एवं अन्य गाँव मौजा के लोग अपने ढोल नगाड़े एवं पारंपरिक वेशभूषा के साथ नृत्य संगीत किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर काँके के प्रमुख सोमनाथ मुंडा, विशिष्ट अतिथि के रुप में केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, महासचिव संजय तिर्की, उलातू पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, पूर्व मुखिया एतवा उराँव एवं अन्य शामिल हुए।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि जतरा आदिवासियों की परंपरा संस्कृति है जिस दिन परंपरा संस्कृति विलुप्त हो जाएगी। आदिवासी समाप्त हो जाएँगे। काँके प्रमुख सोमनाथ मुण्डा ने परंपरा संस्कृति बचाने पर जोर दिया।

इस मौके पर जतरा समिति के अध्यक्ष भारत महली, गोविंद उराँव, सुभाष उराँव, आकाश उराँव, गोविंद उराँव, दिलीप उराँव, इंदु उराँव आदि शामिल थे।

Related posts

अपमानित करने वाले शब्द का प्रयोग करने पर मनोज तिवारी का किया गया निंदा

admin

test

admin

पश्चिम बंगाल से परीक्षा देने आई छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, जाँच में जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment