झारखण्ड राँची राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

काँग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने रातु प्रखण्ड का दौराकर किया जनसंपर्क, लोगों से कहा हटिया में विकास के लिए जरूर दे एक मौका

नितीश_मिश्र, राँची

राँची/रातू (खबर_आजतक): हटिया से काँग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने शनिवार को रातू प्रखण्ड का दौराकर जनसंपर्क अभियान चलाया। अजय नाथ शाहदेव ने लोगों से अपने संबोधन में कहा कि तीन बार से एक ही विधायक चुने जाने के बावजूद हटिया में जनसमस्याएं यथावत बनी हुई है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। गाँवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी कमी से लोग जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार एक मौका जनता उन्हें दें वे लोगों के चेहरों पर खुशियों की मुस्कान बिखेर देंगे। अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन की सरकार ने सबको मान सम्मान देने का काम किया है। मंइयां सम्मान योजना में बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रुपए, किसानों का कृषि ऋण माफी, छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, सभी वर्गों की महिलाओं को पेंशन, बुजुर्गों को पेंशन, सरना आदिवासियो के लिए विधानसभा से सरना धर्म कोड पास किया जिसके फाइल को केंद्र की भाजपा सरकार दबाकर बैठ गई है।

वे विधायक नहीं है फिर भी पिछले कई वर्षों से हटिया की जनता के सुख-दुख में उनके साथ हैं। हटिया की जनता इस बार बदलाव करें और एक मौका उन्हें भी दे।
अजय नाथ शाहदेव ने शनिवार को कन्नोज, जाड़ी, मुरचु, बाना पीड़ी, पुरियो, मलमाडू, परहेपाट, तारूप पश्चिमी, तारुप पुर्वी, ऊषामातु, टिकरा टोली गाँवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट की अपील की।

इस जनसंपर्क में समाजसेवी अमर उरांव,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कुशल उराँव, मंडल अध्यक्ष कुमार अतुल राज,सुखदेव उरांव, सोमनाथ उराँव, सुष्मिता तिर्की, वरूण उराँव, खुशबू ठाकुर,मंजुर अंसारी, कमरुल हक, ऊषा देवी, सुशांत उराँव, गजाला परवीन,तारा कुमारी, गीता कुमारी,पारो कुमारी, राम उराँव उपस्थित थे।

Related posts

उज्जवल प्रकाश तिवारी के प्रयास खेलारी में बाल – बालिकाओं के स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

सेवार्थ विद्यार्थी क्षेत्रीय कार्यालय का धनबाद में शुभारंभ

Nitesh Verma

अमित के नेतृत्व में निकला बाबूलाल का भव्य रोड शो

Nitesh Verma

Leave a Comment