झारखण्ड धनबाद

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के एक्सकुटिव कमिटी के द्वितीय सत्र की प्रथम बैठक संपन्न

धनबाद (ख़बर आजतक) : कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के एक्सकुटिव कमिटी के द्वितीय सत्र की प्रथम बैठक का आयोजन प्रोफेसर कालोनी, हीरापुर स्थित ट्रस्ट के मुख्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री प्रकाश सिन्हा के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम तुलसी जयंती के साथ साथ स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जयंती समारोह का आयोजन करते हुए सभी सदस्यों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। श्री राजीव कंठ जी के द्वारा किए गए अनुरोध के उपरांत श्री रंजन श्रीवास्तव को मंच संचालन हेतु अनुरोध किया गया। श्रीमती सोनी प्रिया जी के द्वारा मैथिली भाषा आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष डा. पी सी एल दास जी ने प्रेम प्रसंग से अलंकृत और स्वरचित काव्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान पूरे वर्ष के क्रियाकलापों का वर्णन के साथ ट्रस्ट के नववर्ष कैलेंडर निकालने और उसपर सारा खर्च ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री शशि भूषण लाल जी के द्वारा वहन किया जाएगा जिसपर उपस्थित सभी ने ध्वनिमत से स्वागत किया गया ।नववर्ष ‌मिलन एवं वनभोज हेतु मैथन डैम स्थित सूर्य मंदिर के पास आयोजित करने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि प्रति सदस्य रुपये 500/- का सहयोग लेकर कार्यक्रम का आयोजन को उल्लास और पूरे मनोरंजन के साथ किया जाए। इसके साथ ही प्रस्ताव के अनुसार एक साथ प्रस्थान करने हेतु बस से चलने का विचार आया जो बस पर होने वाले व्यय की व्यवस्था पिकनिक राशि से अलग से की जायेगी।होली मिलन , छात्रवृत्ति वितरण एवं स्मारिका सहित अन्य बिन्दुओं पर बाद एक बैठक रख निर्णय लिऐ जाने पर सहमति बनी। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में विशेष रूप से देवघर से आयें श्री अमर कुमार सिन्हा सहित डॉक्टर पी सी एल दास ,श्री शशिभूषण लाल,श्री रंजन श्रीवताव,श्री सुनील कुमार , श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती पुष्पलता श्रीवास्तव,श्रीमती आशा वर्मा , श्रीमती अनुपमा सिन्हा,श्रीमती सोनी प्रिया,श्रीमती अर्चना सिन्हा, श्री अनुज सिन्हा, श्री बिनो‌द बिहारी प्रसाद सिन्हा, श्री पंकज सिन्हा,श्री राजीव कंठ, श्री अजय सिन्हा और अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Related posts

विवेकानंद विद्या मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवस

Nitesh Verma

बोकारो : 14 तक ऑनलाइन करें सेविका – सहायिका पद के लिए आवेदन

Nitesh Verma

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की प्रस्तावित बैठक संपन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment