राँची

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद के कुकृत्य से देश हुआ शर्मसार : राजद

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने भाजपा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह का कुकृत्य भाजपा सांसद द्वारा किया गया है, यह समाज ही नहीं पूरे देश को कलंकित करने का काम किया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

  डॉ मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों द्वारा मामला प्रकाश में लाया है पूरा खेल जगत को हिलाकर रख दिया है।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा से केसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पद का दुरुपयोग कर समाज को, देश को कलंकित किया है, यही भाजपा का दोहरा चरित्र है।

अभी तक भाजपा इस पर खामोश है क्योंकि भाजपा के सांसद है यदि यही कोई और होता तो भाजपा न जाने क्या ‐ क्या अभी तक बोली होती।

  राष्ट्रीय जनता दल ने प्रधानमंत्री से माँग किया है कि तत्काल सांसद को बर्खास्त कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा कठोर से कठोर कर्रवाई किया जाए।

भाजपा को इस मामले में भी चूपी तोड़नी चाहिए ताकि देश की जनता दोहरे चरित्र वाली भाजपा को समाज,राज्य और देश समझे।

Related posts

काँग्रेस नेताओं ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो को दी क्रिसमस की बधाई

admin

झारखण्ड विजन 2030 और वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए बजटीय कार्यशाला में झारखण्ड चैम्बर ने दिए अपने सुझाव

admin

बलिदान दिवस की तैयारी में
जोर शोर से जुटी आजसू

admin

Leave a Comment