झारखण्ड बोकारो

कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक से बढेगा भ्रष्टाचार : संजय

डिजिटल डेस्क

जैनामोड़ (ख़बर आजतक) : जैनामोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स की एक आवश्यक बैठक चैम्बर अध्यक्ष संजय सिंह के अक्ष्यक्षता मे मे व्यापारियो की समस्याओ और गंभीर मुद्दो पर चर्चा के बाद उसके निदान पर चर्चा हुई । बैठक मे पदाधिकारियो एंव व्यापारियो ने कहा कि हाल मे पारित कृषि उपज एंव पशुधन विपणन विधेयक -2022 का पुरजोर विरोध किया जाएगा ।इसके तहत् चैम्बर द्वारा चरणबद्ध आन्दोलन के रूप मे पूरे जैनामोड़ , टुपकाडीह , बहादुरपुर, टांडबालीडीह, क्षेत्रो मे काला बिल्ला लगाकर एवं अपने
प्रतिष्ठानो मे काला झंडा लगाकर विरोध दर्ज करवाया जा रहा है, ।बैठक मे कहा गया कि पारित विधेयक के तहत् खाद्यान वा पशुधन व्यापारियो को दो प्रतिशत कृषि कर देने के बाद ही व्यापार करना है, जिसमे महीना मे पाँच क्विंटल या उससे अधिक खाद्यान खरीद बिक्री करने पर दो प्रतिशत कॄषि कर देना होगा । साथ ही साथ विभिन्न प्राकार के प्रपत्र भी भरना अनिवार्य कर दिया गया है । सरकार के झ्स गलत नीति के कारण अफसरशाही होने के साथ साथ भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ेगा । चैम्बर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यह विधेयक व्यापारी , किसान , और उपभोक्ता के साथ साथ सरकार के भी हित मे नही है, शुल्क प्रभावी होने के वाद यहां का व्यापार पड़ोसी राज्य मे शिप्ट होने लगेगा । जिससे सरकार को G.S.T. के रूप मे भारी नुकसान होगा ।कुछ पदाघिकारियो द्वारा भ्रमात्मक स्थिति बनाकर इस विधेयक को लाया जा रहा है । इससे आम जनता के उपभोग की बस्तुएं महंगी हो जाएगी ।पूर्व मे यह शुल्क प्रभावी था तब बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त था । व्याप्त अनियनितताओ को देखते हुवे तत्कालीन सरकार ने इस शुल्क को समाप्त कर दिया था । पुनः इस शुल्क को प्रभावी करने की दिशा मे झारखंड सरकार द्वारा लिये जा २हे किसी भी निर्णय का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया ।सचिव पन्नालाल जयसवाल ने कहा कि सभी खाद्यान व्यापारी बुधवार को सभी प्रतिष्ठान बन्द ररवकर विरोध दर्ज करेगे, उपाध्यक्ष रमापति पाण्डेय ने कहां कि फेडरे१ान ऑफ झारखंड चैम्बर के आह्वाहन पर जैनामोड़ से लगभग तीस चालीस व्यापारी राँची पहुंचेगे, ओर आगे चरणबद्ध आन्दोलन की रणनीति बनायेगे, मौके पर सुरेश प्रसाद वर्णवाल, विजय प्रसाद सह सचिव राजेन्द्र तिवारी, विनय जयसवाल, मनोज झा, संदीप जयसवाल, संजीव वर्णवाल, कोषाघ्यक्ष नवीन गर्ग, सीताराम वर्णवाल, गोपाल प्रसाद, आदि व्यापारी चरणबद्ध आन्दोलन् बढ़चढ़कर करने का आह्याहन किया है ।

Related posts

जन्मजात दिल में छेद का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

Nitesh Verma

क्वालिटी मंथ’-2023 के पुरस्कार वितरण के साथ एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS) पोर्टल किया गया लॉन्च

Nitesh Verma

गोमिया : महिला प्रगति मंडल के सौजन्य से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया

Nitesh Verma

Leave a Comment