झारखण्ड राँची राजनीति

केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में करमा पूजा की बैठक संपन्न, करमा महोत्सव धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का लिया निर्णय

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक रविवार को करमा पूजा महोत्सव को लेकर समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिषद में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सारना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया। इस बैठक में करम पूजा महोत्सव धूमधाम एवं शांतिपूर्ण से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। आगामी 25 सितंबर भादो एकादशी शुक्ल पक्ष को उपवास एवं रात्रि 8:00 बजे से पूजा, 26 सितंबर द्वितीय को परना एवं 27 सितंबर तृतीया को विसर्जन कार्यक्रम होगा।

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि करम पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को आदिवासी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उन्होंने सरकार से करम पर्व में तीन दिनों की राजकीय अवकाश घोषणा करने कि माँग किया।

उन्होंने सरकार से निम्नलिखित माँग किया है:-

  1. करम पर्व को लेकर शहरों एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कराई जाए।

2.अखाड़ों की साफ-सफाई कराई जाए शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा किया जाए।

3.जगह जगह मजिस्ट्रेट की‌‌ नियुक्ति किया जाए।

इस मौके पर महासचिव संजय तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, लोहरदगा जिला सरना समिति के अध्यक्ष चैतु उराँव, विनय उराँव, सहाय तिर्की, विमल कच्छप, बाना मुंडा, दीपक जायसवाल, भुनेश्वर लोहरा आदि शामिल थे।

Related posts

कतरास में आज 3 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया

Nitesh Verma

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में संत ज़ेवियर के विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम*

Nitesh Verma

बोकारो : वेदांता ईएसएल मे हुए मजदूर की मौत प्राकृतिक है, मामले की जाँच की जा रही : वेदांता प्रबंधन

Nitesh Verma

Leave a Comment