राँची

केंद्रीय सरना समिति ने खिजरी विधानसभा के गंगा घाट में मनाया वनभोज कार्यक्रम

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में खिजरी विधानसभा अंतर्गत गंगा घाट में बुधवार को वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वनभोज कार्यक्रम में गंगा घाट, बानपुर, पईका, होसलाबेड़ा, चकमा, ठवटाडीपा, बुढीबेड़ा, मेड़हाजरगा, जहेरा आदि गाँव के लोग शामिल हुए।

इस वनभोज कार्यक्रम में केंद्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फुलचंद तिर्की ने कहा कि सरना कोड आदिवासियों की पहचान है। सरना कोड मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। कुर्मी कुड़मी को कभी आदिवासी नहीं बनने दिया जाएगा, अपने अधिकार के लिए आदिवासी सड़क पर उतरेंगे।

इस मौक़े पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहरा, महासचिव संजय तिर्की, विनय उराँव, प्रमोद एक्का, बिमल कच्छप, बाना मुंडा, बोगईंबेडा पंचायत के ग्राम प्रधान सोमवार उराँव, राँची ज़िला सरना समिति के अध्यक्ष अमर तिर्की, बलकु उराँव, निर्मल पहान, अनिता गाड़ी, गंगा घाट बानपुर सरना समिति के अनुप मुंडा, गंगा पहान, सुखराम टोप्पो, हाले तिर्की, मनसा तिर्की, चश्मा उराँव, जितेन्द्र महतो, मगंल उराँव, अनमोल लकड़ा, कर्मा उराँव, पुसू उराँव, मिना उराँव आदि शामिल थे।

Related posts

धर्मकोड के बिना आदिवासी को कोई अस्तित्व नहीं: सालखन मुर्मू

admin

झारखण्ड चैंबर के सहयोग से खूँटी चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न, प्रियांक भगत अध्यक्ष नियुक्त

admin

अभाविप के राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा कला के क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं छात्र

admin

Leave a Comment