झारखण्ड बोकारो

“कोलकाता में 9 अप्रैल को नवकार महामंत्र का वैश्विक अनुष्ठान: विश्वशांति, एकता और आध्यात्मिक उत्थान की ओर एक कदम”

बोकारो :अध्यात्म, श्रद्धा और विश्वबंधुत्व के अद्भुत संगम के साथ आगामी 9 अप्रैल 2025 को सकल जैन समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘जीतो’ द्वारा नवकार महामंत्र का विशाल अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन कोलकाता महानगर की विभिन्न जैन संस्थाओं के सहयोग से प्रातः 8 बजे से होगा, जिसमें भारत सहित 108 देशों में एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा।

इस अद्भुत आयोजन में जैन संतों, साधु-साध्वियों के साथ अन्य संप्रदायों के धर्मगुरु, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, साहित्यकार एवं विशिष्ट जन शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस आयोजन में सम्मिलित होने की सहमति प्रदान की है। आयोजन की तैयारियों में जीतो कोलकाता अध्यक्ष धर्मेन्द्र चोरड़िया और उनकी टीम पिछले 45 दिनों से समर्पित भाव से जुटी है।

नवकार महामंत्र जैन धर्म का प्राण-तत्व है, जो मानसिक शांति, आत्मबल, और सम्यक्त्व को जागृत करता है। इसकी आराधना से सभी बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह आयोजन न केवल जैन समाज के लिए बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरेगा, जो विश्वशांति, एकता व समरसता का सशक्त संदेश देगा।

Related posts

मिशन वात्सल्य योजना के अद्यतन प्रगति एवं क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक

admin

डीपीएस में “बोनहेयर – उत्सव की ओर” वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

admin

जर्जर सड़क से राहगीरों को हो रही परेशानी, जन प्रतिनिधि से शिकायत के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों.

admin

Leave a Comment