अपराध झारखण्ड धनबाद

खनन टास्क फोर्स के द्वारा अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर व एक हाइवा जब्त

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान सुदामडीह थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर जब्त किए गए। तीनों जब्त ट्रैक्टर को अंचल अधिकारी झरिया ने सुदामडीह थाना को सुपुर्द कर दिया।

वहीं बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ के पास जिला खनन पदाधिकारी तथा खान निरीक्षक ने अवैध बालू का परिवहन करते एक हाइवा जब्त किया। जब्त हाइवा को बरवाअड्डा थाना को सुपुर्द कर दिया।सुदामडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे तीनों ट्रैक्टर तथा बरवाअड्डा थाना में अवैध बालू का परिवहन करते हाइवा पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सालकर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा श्री इन्द्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर, अंचल अधिकारी गोविंदपुर श्री शशि भूषण सिंह, अंचल अधिकारी झरिया श्री राम सुमन प्रसाद, अंचल अधिकारी टुंडी श्री शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, अंचल अधिकारी पूर्वी टुंडी श्री देवराज गुप्ता के अलावा संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस बल शामिल थे।

Related posts

वैश्य मोर्चा का 5वाँ स्थापना दिवस संपन्न, रघुवर व बन्ना को चाँदी का ताज पहनाकर किया सम्मानित

admin

धर्म‐ अधात्म: मंदिर और संकट मोचन मंदिर के मामले में सांसद ने राज्यपाल को किया पत्राचार, कहा ‐ “सनातन को समाप्त करने वालों ने बनाई है समिति, मामले में हस्तक्षेप कर समिति को करें निरस्त”

admin

ठोस कचरा प्रबंधन पर विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

admin

Leave a Comment