झारखण्ड धनबाद

खाते में 10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखे: डीईओ

धनबाद (ख़बर आजतक) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।इस दौरान उपायुक्त ने सम्बंधित बैंक के प्रतिनिधियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी वित्तीय ट्रांजेक्शन से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराए जाए। उपायुक्त ने सभी बैंकों के प्रतिनिधि से कहा कि किसी भी खाते में 10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखे तथा इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय को भी दे वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र आदेश के अनुसार कई निर्देश दिए गए है।

विज्ञापन

उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन में नगद राशि जमा करने वाले एटीएम वैन में सभी संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व आईडी कार्ड को वाहन में साथ रखें ताकि किसी प्रकार के जांच के क्रम में स्थिति स्पष्ट हो सके।उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हो, इस पर ध्यान रखने की जरूरत है। उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अधीन निर्वाचन प्रक्रिया स्वच्छ बनाये रखने के लिए बैंकों के स्तर से संदेहास्पद नगदी लेन-देन पर समुचित कार्रवाई की जानी है। जिलान्तर्गत सभी बैंकों से निर्वाचन अवधी में संदेहास्पद नगदी लेन-देन की सूचना प्राप्त करने का निदेश दिया गया है।मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहें !

Related posts

22 जनवरी को राँची होगा राममय: श्री महावीर मंडल

Nitesh Verma

सरला बिरला विश्वविद्यालय में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती

Nitesh Verma

बोकारो : जहां समता, वहीं जीवन सुखमय : उपासिका बोथरा

Nitesh Verma

Leave a Comment