खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो

खेल प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है : डॉ लम्बोदर महतो

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के स्वांग स्थित नेहरू स्मारक ऊंच विद्यालय के मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर आजसू पार्टी गोमिया प्रखंड द्वारा एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. मैच झारखंड महिला टीम एवं पश्चिम बंगाल महिला टीम के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. जिसमें काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में झारखंड महिला टीम एक गोल से विजई रही.

सर्वप्रथम विधायक डा लंबोदर महतो, जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज, आजसू नेत्री कौशल्या देवी, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, भाजपा गोमिया मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुवात कराया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डा महतो ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है और इससे शरीर भी स्वास्थ्य रहता है. कहा कि सरकार द्वारा भी खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किया जा रहा है और प्रखंड स्तर पर भी खेल मैदान बनाया जा रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही.इस दौरान विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, पंसस सुशीला देवी, चंदना डे, आजसू प्रखंड सचिव मो मिनहाज, राजकुमार यादव,अजय रंजन यादव, केदारनाथ स्वर्णकार, दुलाल प्रसाद, पुरुषोत्तम दास वर्मन, दरबारी मांझी, ओम प्रकाश शर्मा, विजय जायसवाल,सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.

Related posts

संत जेवियर विद्यालय ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि के रूप में प्रेरक अंतर सदन देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया

Nitesh Verma

बोकारो : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

Nitesh Verma

कसमार के बगियारी मोड़ में निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से युवक की मौत, परिजन लगा रहे हत्या की आशंका

Nitesh Verma

Leave a Comment