गोमिया झारखण्ड बोकारो

गाँधी जयंती व स्वक्षता दिवस के अवसर पर सत्यम स्पोर्ट्स ट्रस्ट (यूआरआई) बोकारो ने स्वक्षता अभियान चलाया

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बुधवार 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर सत्यम स्पोर्ट्स ट्रस्ट ( यू आर आई ) बोकारो ने न्यू माईनस के कॉलोनीयों में स्वांग दक्षिणी के पूर्व मुखिया बिनोद कुमार पासवान एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन राम के नेतृत्व में स्वक्षता अभियान चलाया। जिसमें दो धार्मिक स्थल अखंड कीर्तन चबूतरा व देव स्थल पीपल चबूतरा के साथ – साथ आसपास की साफ – सफाई एवं सड़क की सफाई की गई।

जिसमें बच्चों के अलावा महिला पुरुष ने बढ़ – चढ़ कर पुरे लगन के साथ साफ – सफाई की। अधिक संख्या में बच्चों को इस अभियान में रखने का मुख्य उधस्य यह था की उनको अभी से ही स्वक्षता के प्रति जागरूक करना है। उन्हें यह भी बताया गया की स्वक्षता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। अंत में सभी बच्चों के बीच बिस्कुट व चॉकलेट बांटा गया। इस अवसर पर सावित्री देवी, आयन देवी अफसाना खातून, रुक्मणि देवी, नंदनी, दिब्यांका, मनीषा, आँचल, अमृता, ममता, किम्मी, आफिया, दीपिका, संध्या, प्रीति, आलिया, अभिषेक, राजेश, बुधन, करण, बशंत,पियूष, नितीश आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

पलामू में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती 

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रभावशाली जागरूकता सत्र का आयोजन किया

admin

स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना को बंद करने के खिलाफ सुनवाई के बाद कोर्ट ने विभिन्न विभागों से माँगा जवाब

admin

Leave a Comment