Uncategorized बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में 5 छात्र-छात्राओं का चयन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में रिजल्यूट आऊटसोर्सिंग सर्विसेज कंपनी की एच.आर. टीम मधुमिता सिंह एवं अमन कुमार सिन्हा द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव संपन्न हुई, जिसमें कालेज के 5 छात्र-छात्राओं को नौकरियों के लिये चयनित किया गया.

एम.बी.ए. से मु. जुनैद अख्तर और जिया कुमारी; बी.बी.ए. से माही कुमारी; बी.सी.ए. से प्रियंका कुमारी और जोया फातिमा को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने चयनित छात्रों को बधाई दी तथा कालेज प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सलीम अहमद, एम.बी.ए. विभाग प्रमुख प्रो. विकास जैन तथा बी.बी.ए./बी. सी.ए. की समन्वयक प्रो. अपूर्बा सिन्हा के योगदान को सराहा. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Related posts

बोकारो : विक्की बने युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक सह धनबाद विधानसभा प्रभारी

admin

बंद घर मे अचानक आग लगने से मची अफरातफरी, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

admin

कसमार में ज़िला भू-अर्जन कार्यालय ने लगाया कैंप कोर्ट

admin

Leave a Comment