झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में नगर निगम द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, बोकारो में चास नगर निगम द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ रखा गया. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, एसिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर श्री जयपाल सिंह रहे तथा सिटी मैनेजर श्री संतोष कुमार व श्री मेघनाद चौधरी; पी. आई. यू. – श्री शिव शंकर सिन्हा, श्री बिनोद कुमार, श्री प्रकाश कुमार गोप तथा श्री आकिब हुसैन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन से हुआ.

कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने एसिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर, चास श्री जयपाल सिंह के स्वागत में पुष्प-गुच्छ एवं शाल प्रदान किया तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य वक्ता महोदय ने स्वच्छता के महत्व के विषय में भाषण दिया तथा महात्मा गाँधी के पथ-प्रदर्शन का स्मरण किया. उन्होंने स्वच्छता पर एक सुंदर स्वरचित गीत गा कर सुनाया तथा अपने जीवन-संघर्ष पर रोशनी डाली. सिटी मैनेजर श्री मेघनाद चौधरी ने छात्रों के बीच स्वच्छता के विषय पर केंद्रित प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता करवायी, जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथी के हाथों पुरस्कार प्राप्त किये. कार्यक्रम का समन्वयन डा. ए. पी. बर्णवाल ने किया तथा मंच का संचालन छात्रा हृत कुमारी व फातिमा ने किया. एसिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर श्री जयपाल सिंह ने सभा को स्वच्छता का शपथ ग्रहण कराया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. जिसके पश्चात कैंपस में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी.

Related posts

सरला बिरला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे का आयोजन

admin

श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण यज्ञ संपन्न, बोले परिपूर्णानन्द ‐ “शिव अविनाशी है – पूर्ण साकार एवं निराकार संपूर्ण सृष्टि के रचयिता”

admin

चिन्मय मिशन चास में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, 1101 कलश के साथ निकली भव्य यात्रा ।

admin

Leave a Comment