बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो, में ‘हैज़र्डस् ऑफ टोबैको – ए वर्ल्ड इविल’ किताब का पाठ व छात्रों के बीच वितरण हुआ. जिसके लेखक प्राचार्य सतबीर सिंह एस.जी.पी.सी., अमृतसर हैं. यह जागरुकता कार्यक्रम कालेज के एन.एन.एस. विंग द्वारा आयोजित हुआ. पुस्तक वितरण से पहले, कालेज निदेशक डाॅ. प्रियदर्शी जरुहार ने पुस्तक का पाठ किया तथा बताया कि इतिहास में सिख गुरु गोबिंद सिंह व अनेक सम्राट/बादशाहों ने अपने राज्य में तम्बाकू निषेध के फरमान जारी किए थे. निदेशक महोदय ने इससे जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर रोशनी डाली. कार्यक्रम के अंत में छात्रों व श्रोताओं ने तम्बाकु-सेवन के विरुद्ध शपथग्रहण लिया. मंच का संचालन प्रो. सिमरन भिम्जियानी ने किया. कार्यक्रम का समन्वयन डाॅ. ए.पी. बर्णवाल व एन.एस.एस. की समन्वयक प्रो. सुषमा कुमारी ने किया. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने इस सकारात्मक पहल पर सबको बधाई दी.