झारखण्ड पलामू

गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज को मिला बी ग्रेड, कर्मचारियों में हर्ष का माहौल:जितेंद्र कुमार

5 साल बाद दूसरे साईकल में A++ लाने की तैयारी शुरू: नैक समन्वयक राजकिशोर लाल

रिपोर्ट:-अरविंद अग्रवाल

छत्तरपुर:(पलामू)छत्तरपुर अनुमंडल स्थित सड़मा में स्थापित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज को नैक(NAAC) द्वारा बी ग्रेड मिला। बता दें कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम अपने निरीक्षण के आधार पर एवं पूर्व में पोर्टल पर अपलोड एस एस आर के आधार पर ग्रेड जारी करती है। दिनांक 26 जून एवं 27 जून 2023 को त्रिसदस्यीय टीम जिसमें चैयरपर्सन प्रोफेसर पूनम बावा, मेम्बर कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिनेश चन्द्र गुप्ता एवं मेम्बर प्रोफेसर कुण्डलिक शिंदे ने दो दिवसीय मूल्यांकन किया। कॉलेज के एचीवमेंट, पढ़ाई-लिखाई, इफ्रांस्ट्रक्चर, खेलकूद, सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक गतिविधियां और विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा पूर्ववर्ती छात्रों के साथ बैठक कर नैक की टीम ने बारीकी से जाँच किया। इतना ही नहीं, कॉलेज के सभी विभागों एवं सेल में पहुंचकर दस्तावेजों के रखरखाव तक की जानकाली ली। अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में बहुत सारे चुनौतियों के बाद भी बहुत कम समय में समाज में एक अलग नाम स्थापित करने वाला कॉलेज के लिए कॉलेज के संस्थापक सचिव श्रधेय श्री सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा नैक पीर टीम ने उनके इस तरह के नेक कार्य के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। वर्तमान में कॉलेज के सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल को सफ़ल संचालन के लिए बधाई दिया।

साथ ही विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ ए के वैध ने भी कॉलेज कर्मियों की खूब प्रशंशा की। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद द्वारा ग्रेडिंग किया गया जिसमें 2392 अंक लाकर 2.39सीजीपीए ‘B’ ग्रेड प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि नैक का मूल्यांकन चार स्तर पर होता है इसकी तैयारी 2019 से IIQA से शुरू होकर SSR,SSS, DVV नैक पियर टीम ने स्थल निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच के बाद ग्रेडिंग किया। सात केरेटेरिया में नम्बर विभक्त होता है तथा सभी मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ग्रेड प्राप्त होता है । महाविद्यालय को आंतरिक गुणवत्ता, शैक्षणिक गुणवत्ता, पढ़ाने की तरीका , NSS, IQAC ऐसे अन्य मानकों का निरीक्षण वेवसाइट से तथा भौतिक रूप से होता है।

इस कार्य में विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि तथा IQAC कॉर्डिनेटर अखिलेश कुमार सिंह, तथा नैक समन्वयक राजकिशोर लाल ने कहा कि आने वाला 5 साल बाद 2nd साइकल में कॉलेज को A++ ग्रेड लाने का पूरा प्रयास करेंगे।

वहीं नैक द्वारा ग्रेडिंग मिलने पर कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाई दिया। असिस्टेंट प्रो. अमित कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रो. राजमोहन, असिस्टेंट प्रो. सूर्योदय कुमार, अशोक कुमार अग्रवाल, असिस्टेंट प्रो. इंदु कुमारी, असिस्टेंट प्रो. अपराजिता प्रकाश, असिस्टेंट प्रो. रोहित कुमार, असिस्टेंट प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रो. रानी कुमारी, असिस्टेंट प्रो. जलेश्वर सुरीन गुप्ता, असिस्टेंट प्रो. सुनीता कुजूर, प्रधान सहायक योगेंद्र विश्वकर्मा, सफल कुमार मेहता, लाइब्रेरियन अरविंद कुमार, पंचम कुमार, मनोज कुमार, संध्या कुमारी, राजेश रजक, बालमुकुंद पाठक, पवन कुमार, विनोद यादव, रेजिना तिग्गा, चन्दा कुमारी, अंजलीना खाखा, सुनील पासवान, शंकर कुमार राम, आलोक कुमार अग्रवाल,जितेंद्र कुमार, आनंद कुमार, बबलू मिंज, शारदा देवी, पानपती देवी सभी को बधाई देकर खुशियां व्यक्त किया.

Related posts

छत्तरपुर के पत्रकार रिंकू सिंह को मातृ शोक

Nitesh Verma

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये जा रहे हाउस सर्वे का उप निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया ज़ायज़ा

Nitesh Verma

चिन्मय विजन प्रोग्राम पर आधारित दो दिवसीय वसंतोत्सव का शुभारंभ।

Nitesh Verma

Leave a Comment