झारखण्ड राँची

गोपाल पाठक ने जी ‐ 20 इंटरफेथ समिट में राष्ट्रीय शिक्षा 2020 पर दिया व्याख्यान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने एमआईटी- वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे में”शापिंग वर्ल्ड पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट थ्रू इंटरफेथ हार्मोनी” शीर्षक पर 05 से 07 सितंबर तक आयोजित जी-20 इंटरफेथ समिट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपना विस्तृत व्याख्यान दिया।
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं और विशेषताओं पर अपना प्रेजेंटेशन देते हुए सरला बिरला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतू किए गए प्रयासों की भी चर्चा की। साथ ही साथ उन्होंने एमआईटी – वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन कर अपने विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेंबर्स, रिसर्चर और छात्रों के लिए एक और कीर्तिमान उपलब्धि हासिल की।
इस आपसी समझौते के बाद अब दोनो विश्वविद्यालयों के फैकेल्टी मेंबर्स, रिसर्चर और छात्रों के साथ फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, कॉलेब्रेटिव रिसर्च के कार्यक्रम क्रियान्वित हो सकेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, कुलसचिव प्रोफ़ेसर विजय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के सभी संकायों के संकायाध्यक्ष , विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक गण एवं प्रशासनिक अधिकारियों यथा कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related posts

एनएचएआई के अधिकारियों संग सांसद चंद्र प्रकाश ने की बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

admin

चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन 41 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन, कल समापन समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

admin

छत्तरपुर को जिला बनाने की सुगबुगाहट शुरू,
जिसको लेकर ज़िला बनने की सारी अहर्ताएं पूरी करता है छत्तरपुर

admin

Leave a Comment