झारखण्ड बोकारो

गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस की छात्रा शिवांगी का अमेरिकन कंपनी में चयन

बोकारो (खबर आजतक): शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो की एम. वी. ए. तीसरे सेमस्टर की छात्रा शिवांगी सिंड का कैंपस सिलेक्शन एक अमेरिकन कंपनी इन्फोसेक मार्केट इन्साईट्स एल.एल.सी. द्वारा किया गया है.

वे प्रोजेक्ट मैनेजर के पद के लिये चयनित की गयी है तथा उनकी पोस्टिंग चेन्नई की गयी है. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरहार ने उन्हें बधाई देते हाि बेहतरीन प्लेसमेंट रहा हे तथा उच्च तकनीकी शिक्षा के अलावा अपने छात्रों की उत्तम प्लेसमेंट के अवसर मुहैय्या कराने के लिये कटिबद्ध है.

निदेशक महोदय ने कालेज प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सलीम अहमद और एम. बी. ए. विभाग प्रमुख प्रो. विकास जैन के योगदान को सराहा, संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने शिवांगी सिंह को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य

Related posts

केंद्र सरकार के 9 वर्षों में बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार चरम पर : रंजन यादव

admin

झरिया में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए देंगे 50 लाख रूपए : सांसद ढुलू महतो

admin

पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास, बोले ‐ सांसद सेठ यह अक्षम्य अपराध है, दोषियों पर कार्रवाई करें।

admin

Leave a Comment