गोमिया

गोमिया : एयरटेल कंपनी के बोलेरो चोरी में एक और अभियुक्त भेजा गया जेल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : एयरटेल कंपनी का बोलेरो गाड़ी चोरी करने वाले विश्वनाथ देव उर्फ गुडडू को गोमिया पुलिस दुग्दा से गिरफ्तार किया है। इस संबंध थाना प्रभारी ने बताया कि 26 अक्टूबर को गोमिया थाना क्षेत्र के छिलका पुल के निकट से बन्दूक का भय दिखाकर सामान लदे बोलेरो गाड़ी को लेकर अज्ञात अपराध कर्मी ने लूटकर फरार हो गया था। 28 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर दुग्दा थाना क्षेत्र के हरिना से गाड़ी बरामद कर लिया गया था. इस संबंध में गोमिया थाना कांड संख्या 118/2022 धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था. आज उक्त आरोपी को दुग्दा से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।

Related posts

गोमिया : पलायन की भेंट चढ़ा साड़म का युवक, जानें लंबोदर महतो ने कि साजिश की ओर किया इशारा

Nitesh Verma

गोमिया : टॉडेल्स डेन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!

Nitesh Verma

उपविकास आयुक्त द्वारा डीएवी स्वांग के प्राचार्य को प्रशंसा-पत्र

Nitesh Verma

Leave a Comment