अपराध कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : चतरोचट्टी पुलिस ने ठगी के आरोप में दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक): ।गोमिया प्रखंड के अंतर्गत चतरोचट्टी थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रोजिद आलम ने उनके घर जाकर गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया इस संबंध मे चतरोचट्टी थाना के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 2017 मे पुर्व थाना प्रभारी हरिऔध करमाली के कार्यकाल मे हुरलुंग पंचायत के नंरकंडी गांव के निवासी दुखन महतो के लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 25/2017 मामला दर्ज किया गया ।लिखित आवेदन में बताया गया कि बडकीसिधावारा के निवासी प्रभु महतो और चिपरी निवासी कामेश्वर सिंह ने चतरोचट्टी मे स्थित कोऑपरेटिव सहकारिता बैंक खोला गया ।जिसमे उक्त बैंक में दुखन महतो ने पैसा जमा किया गया जो कि पैसा निकासी करने के दौरान उक्त भुक्तभोगी को नहीं मिलने पर ठगी के आरोप में लिखित आवेदन थाने में दिया गया ।तेनुघाट कोर्ट से वारंट नोटिस आने पर ही दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

Related posts

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की का स्थानांतरण साथ ही विदाई समारोह का आयोजन

Nitesh Verma

महुआ माजी ने चैंबर में संविधान पट्ट का किया अनावरण

Nitesh Verma

KIMS के महामंत्री ने दिल्ली स्थित कार्यालय पर सेल अध्यक्ष से मजदूरों के विभिन्न समस्याओं पर की वार्ता

Nitesh Verma

Leave a Comment