कसमार गोमिया बोकारो

गोमिया : टॉडेल्स डेन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) :टोडल्स डेन पब्लिक स्कूल, गोमिया में शनिवार को वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण सह शैक्षणिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन सुरेन्द्र राज, जिला परिषद सदस्य,

गोमिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गौरतलब है कि विद्यालय में एक सप्ताह से विभिन्न प्रकार के इवेंट्स, खेलकूद ,जैसे लंबी कूद, कबड्डी मैच, सैक रेस, स्किपिंग रेस, 100 मीटर रेस तथा नन्हे नन्हे बच्चों के लिए बिस्कुट रेस, टॉफी रेस का आयोजन किया गया था, जिसका फाइनल आज किया गया।साथ ही बच्चो द्वारा शैक्षणिक विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चो ने अनेक प्रकार के मॉडल तैयार किया, जिसमे प्रथम पुरस्कार ग्लोबल वार्मिंग, द्वितीय पुरस्कार न्यूक्लियर पावर प्लांट , तृतीय पुरस्कार विंडमिल और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर गोमिया के मुखिया श्री बलराम रजक, पलिहारी गुरुडीह की मुखिया सपना कुमारी, मुखिया प्रतिनिधी धनंजय सिंह अजसू मंडल अध्यक्ष राज कुमार यादव , रोहित यादव , भीम लाल पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे लोग मौजूद रहे

Related posts

महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया, मामला दर्ज

admin

BSL NEWS : बीएसएल में कैश फ्रॉम ट्रैश अभियान के तहत सामानों की पहली खेप सीओ एव सीसी विभाग रवाना की गई

admin

कसमार : दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन…..

admin

Leave a Comment