गोमिया

गोमिया : ट्रैकर एसोसिएसन के लोग मिले पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया ट्रैकर एसोसिएसन के ट्रैकर मालिको का एक दल बुधवार को पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से मुलाकात कर स्टैंड टैक्स मे गोमिया, तेनुघाट, और पेटरवार में 35 रूपये प्रति गाड़ी वसूले जाने पर वाहन मालिकों ने शिकायत की उन्होने कहा की तीनो स्टैंड में 35रूपये के हिसाब से लगभग 100रूपए वसूला जा रहा है जिससे वाहन चालकों और मालिको को खासी परेशानी हो रही है उन्होने कहा की एक ट्रीप गोमिया से पेटरवार जाने मे प्रति गाड़ी 100रुपए लग जाता हैं, जिसके कारण पसिंजरो पर अतरिक्त दबाव पड़ रहा है, यहां श्री सिंह ने कहा कि उक्त मामले को लेकर बोकरों उप बिकास आयुक्त से मुलाकात कर समाया का समाधान करूंगा

Related posts

एसडीओसीएम परियोजना प्रबंधन के साथ भारतीय मजदूर संघ का परिचयात्मक तथा 41 सूत्री एजेन्डा वार्ता बैठक संपन्न

admin

गोमिया : सेवानिवृत्त प्रधान सहायक एवं पंचायत सचिव का विदाई समारोह

admin

झारखंड राज्य के घोटाले की सरकार को उखाड़ कर झारखंड में एनडीए की सरकार बनाना है : नितिन नवीन

admin

Leave a Comment