गोमिया झारखण्ड बोकारो बोकारो मनोरंजन

गोमिया : पांच दिवसीय मां खेलायचंडी पूजा व मेला का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत स्थित देवीपुर खेलाचंडी मैदान में मकरसंक्रांति के अवसर पर लगनेवाले पांच दिवसीय मां खेलायचंडी पूजा व मेला का उद्घाटन सोमवार को मेला समिति के अध्यक्ष रोहित साव, स्थानीय मुखिया पार्वती देवी व पंसस महेश रविदास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर झारखंड वैश्य मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन साव,समाजसेविका वीणा देवी, प्रियंका कुमारी, स्वीटी कुमारी, नितेश कुमार, दुलाल प्रसाद, राजेश्वर साव,विनोद कुमार पाठक,अजित नारायण प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष रोहित साव ने बताया कि सोमवार से प्रारंभ हुए पांच दिवसीय मेला का समापन शुक्रवार को किया जायेगा।उन्होंने बताया कि मेला में प्रत्येक दिन अलग अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
वही इससे पूर्व खेलाचंडी मैदान पर लगनेवाले आदर्श बाजार का 17वां वर्षगांठ का उदघाटन समाजसेविका संगीता देवी, पंसस महेश रविदास ईश्वरलाल प्रजापति,योगेंद्र प्रसाद, तारमेश्वर प्रजापति, कमलेश प्रसाद आदि ने किया।
वही पांच दिवसीय मेला के प्रथम दिन मां खेलायचंडी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.इस दौरान मन्नत पूरी होने पर कई श्रद्धालुओं द्वारा बकरे की बलि दी गई. उसके पूर्व मेला स्थल पर पहुंचने वाले अधिकतर श्रद्धालुओं ने मंदिर के समीप मिट्टी के पांच ढेला फेंका. तत्पश्चात पूजा अर्चना किया.मंदिर के आसपास भव्य मेला व मीना बाजार का आयोजन किया गया है. जहाँ श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना के बाद मेला का लुत्फ उठाया जा रहा है.इस मेले में लकड़ी व लोहे के बने घरेलू सामान सहित मिठाई,खिलौने, ईख आदि की खरीदारी श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है. वहीं मीना बाजार में लगे,तारामची,ब्रेकडान्स झूला,मिकी माउस आदि का लुत्फ उठाया

Related posts

अग्रवाल सभा का प्रतिष्ठित पत्रिका “अग्रेसर” का किया गया विमोचन

Nitesh Verma

झारखण्ड चैंबर के कस्टोडियन कमिटी की बैठक कैपिटल हिल में संपन्न

Nitesh Verma

श्री महावीर जयंती पर झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने लगाया स्वागत शिविर

Nitesh Verma

Leave a Comment