गोमिया

गोमिया : पिटाई से घायल युवक का ईलाज के दौरान मौत….

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बीते दिन हुईं मारपीट की घटना में घायल युवक की राची मे ईलाज के दौरान मौत हो गई इस सम्बन्ध में मृत्क के भाई कर्माटांड़ निवासी रामू यादव ने बताया की उनके छोटे भाई 28 वर्षीय मनोज यादव बीते कर्मा त्यौहार के दिन शाम के वक्त साडम से दूध देकर लौट रहा था। तभी महेश मिस्त्री नामक परिचित ने उसे हाथ दिया और अपने साथ ले जाने को कहा। मनोज ने उसे अपने साथ गाड़ी में बिठा लिया, और कहा कि वह अपने घर तक ही जाएगा उससे आगे नहीं जाएगा। किंतु परीचित महेश ने अपने घर तक छोड़ने से कहा और वह उसके साथ चला गया उसे छोड़ने के क्रम में देखा कि महेश मिस्त्री को दो लड़कों से लेनदेन था उसी में उसके साथ बहस होने लगी बीच-बचाव में मनोज यादव छुड़ाने का काम करने लगे। वह दोनों लड़के महेश को छोड़कर मनोज यादव को बुरी तरह से पीट दिया और मरा हुआ समझकर उसे छोड़ दिया आने जाने वालों ने उसे उसके घर में जानकारी दी। सूचना मिलते ही महेश यादव का बड़ा भाई एवं तेनुघाट ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल उसे इलाज के लिए गोमिया हॉस्पिटल लाया गया। यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। परिजन उसे वेल्लोर तक ले गए किंतु वहां से डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और आज उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक बेटा एक बेटी एवं पत्नी सोनिया देवी को रोता बिलखता छोड़कर चला गया। इस घटना से ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया।
घटना की सूचना मिलते हैं गोमिया विधायक लंबोदर महतो मृतक के घर पहुंचे और कहा यह घटना काफी निंदनीय है इस घटना की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कहा मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के जरिए हो तभी चीजों का पता चल सकेगा साथ ही अपनी ओर से गोमिया विधायक ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया, वही सरकारी लाभ को अति शीघ्र दिलाने की बात कही! मौके पर जगदीश सिंह, बिनोद कुमार, बासुदेव यादव, भोला सिंह, प्रदीप सिंह, मिथुन चंद्रवंसी, मो हसनुल आदि मौजूद थे

Related posts

गोमिया विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन 

Nitesh Verma

गोमिया : जलसे के साथ मस्जिद की ढलाई में उमड़े मुस्लिम श्रद्धालु , दान दाताओं का लगा रहा तांता

Nitesh Verma

गोमिया : डी.ए.वी. स्वांग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण…

Nitesh Verma

Leave a Comment