गोमिया बोकारो

गोमिया : बचपन प्ले स्कूल, हजारी, गोमिया मैस्ट्रो अवार्ड से सम्मानित

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया – कथारा मुख्य मार्ग स्थित बचपन प्ले स्कूल, हजारी को वर्ष 2022 के लिए बचपन ग्रुप द्वारा मैस्ट्रो अवार्ड्स के तहत झारखण्ड राज्य में बेस्ट इंजीनिअस स्कूल ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया।

रविवार 11 दिसम्बर को हॉटल रेडिसन ब्लू , पश्चिम विहार, नई दिल्ली में आयोजित पारितोषिक समारोह में दृश्यम फेम अभिनेत्री ईशा दत्ता ने स्कूल निदेशक ब्रज नन्दन सिंह एवं आयुष्का सिंह को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार राज्यस्तर पर मोस्ट इनोवेटिव स्कूल के लिए दिया गया।

ज्ञातव्य है कि इस स्कूल को 2021 में बेस्ट एवेंटफूल स्कूल, झारखंड और 2020 के लिए बेस्ट स्कूल, झारखंड का सम्मान मिल चुका है।

लगातार तीसरी बार पुरस्कृत होने पर विद्यालय परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। स्कूल निदेशक ने इसका श्रेय साभार अपने विद्यालय टीम, अभिभावकों, विद्यार्थियों और सभी शुभचिंतकों को दिया है।

Related posts

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पूजित अक्षत कलश का वितरण

Nitesh Verma

बोकारो में टास्क फोर्स ने नयामोड़ कृष्णा रेस्टोरेंट से दो बाल श्रमिक को विमुक्त कराया।

Nitesh Verma

पेटरवार : युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त….

Nitesh Verma

Leave a Comment