कसमार गोमिया बोकारो

गोमिया : मां खेलाचंडी 5 दिवसीय व झारखंडी बाबा मेले का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) :बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखण्ड होसिर देवीपुर स्थित श्री श्री मां खेलाचंडी 5 दिवसीय मेले का उद्घाटन 15 जनवरी को बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुनिता देवी भाजपा के वरिष्ठ नेता सह मेला आदर्श बजार के संस्थापक देवनारायण प्रजापति, मेला के अध्यक्ष अमित कुमार ने सायुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया मौके पर खास तौर से भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चितरंजन साव , मुखिया प्रतिनिधी महावीर दास , महेश रविदास, नंदू प्रजापति, कमलेश प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, शिवशंकर दुबे, सहित मेला समिति के अध्यक्ष सचिव भी मौजूद थे मां खेला चंडी मेला 15जनवरी से सुरु होकर 19 जनवरी तक चलेगा को होगा। यहां समिति अध्यक्ष ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसके लिए प्रशासन और समिति ने सभी प्रकार की तैयारियां ठंड से बचने के लिए यहां अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही मंदिर में भक्तों को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसका भी पूरा ध्यान मेला समिति के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा चिकित्सा आदि की व्यवस्था भी की गई है। यहां मेला में दूरदराज से साथ ही आस-पास के गांव से हजारों श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी थी , बकरा पूजा के लिए लोगों ने खांसी आस्था दिखाइ, मेला में बड़े बड़े झूले, मिक्की माउस, तरह-तरह की मिठाइयां, खिलौने की दुकान, लकड़ी के सामान, तथा लोहे का औजार का अनुपम संग्रह देखते ही बनती है, इसी प्रकार तिलैया के झारखंडी बाबा मेला का उद्घाटन समारोह में शामिल हुए माननीय विधायक डॉ लम्बोदर महतो मेला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किए मौके पर मुखियाअंकेस्वर महतो ,कामदेव महतो शैलेश महतो, पंकज महतो, मौजूद थे

Related posts

बोकारो : चिन्मय विद्यालय के सक्षम कुमार सीबीएसई राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित…

Nitesh Verma

बोकारो : झारखंडवासियो को छल रही है हेमंत सरकार : सचिन

Nitesh Verma

BSL क्वाटर मे अवैध कब्जा कर कांग्रेसियों ने बनाया अपना कार्यालय

Nitesh Verma

Leave a Comment