झारखण्ड बोकारो राजनीति

गोमिया में ग्रामीणों और समर्थकों ने जेएमएम प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद का जोरदार स्वागत किया

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) :मंगलवार को जेएमएम प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया के कुम्हार टोली का दौरा किया। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों और समर्थकों ने श्री प्रसाद का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री प्रसाद ने कहा कि वे पिछले 19 सालों से लगातार गोमिया विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता के हर सुख दुख में भागीदारी निभाते आ रहे हैं। एक भाई, बेटे की तरह हर स्थिति में उपलब्ध रहते हैं।

महिला दीदी हों, युवा हों या किसी भी उम्र और वर्ग के लोग, सभी के सम्मान और अधिकार के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे हैं। समस्या संज्ञान में आते ही त्वरित गति से निदान करने का काम किया है। जनता और उनके बीच अटूट विश्वास है। जो उनकी ताकत भी है। इसे और मजबूत करना है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को 25 अक्टूबर को प्रस्तावित अपने नामांकन सभा में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। ग्रामीणों और समर्थकों ने नामांकन सभा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने एवं जीत का आशीर्वाद भी दिया। मौके पर कोपेस्वर यादव, नरेश प्रजापति, ललिता देवी, जनक देव यादव, धनंजय सिंह, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

Related posts

14 मार्च को चैंबर भवन में बीएसएनएल द्वारा शिविर का आयोजन, सभी मामलों का किया जाएगा निपटारा

admin

गोमिया : क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है बालू के अवैध खनन का खेल

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो में उत्साहपूर्वक हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

admin

Leave a Comment