गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गोमिया : विद्यालय स्तरीय पाठ्‌येतर कार्यक्रम में बच्चों की शानदार सहभागिता

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : डीएवी स्वांग के कनीय शाखा के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया। उसके ‘तहत बच्चों ने भिन्न _ भिन्न विषयों पर अभिनय कर अपनी प्रतिभा दिखाई l जैसे डॉक्टर, शिक्षक, वैज्ञानिक, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सैनिक, झांसी की रानी, वृक्ष, फल इत्यादि । बच्चों ने एकांकी नाटक प्रस्तुत कर इस प्रतियोगिता में सबका मन मोह लिया । इस प्रतियोगिता में एल के जी से तृतीय तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डीएवी स्वांग बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए प्राय: पाठ्येतर कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। विद्यालय के प्राचार्य डाॅo एस के शर्मा ने बच्चों की भागीदारी की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को बधाई दी। मंच संचालन सुश्री सोनम मुर्मु तथा निर्णायक -मंडली में श्रीमती संध्या कुमारी, श्रीमती ए मोहंती, श्री देवव्रत घोष थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री एस एन राय, श्री वी आर महतो, श्री हृदय महतो इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही ।

Related posts

कोयला चढ़ाने के क्रम में पैर फिसलने से ट्रेन के कटकर महिला की मौत

Nitesh Verma

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के सफल हेतु युवाओं को आगे आना होगा : मो. असलम

Nitesh Verma

बोकारो : भारत जोड़ो यात्रा नहीं विशेष समुदाय जोड़ो यात्रा:- महेंद्र राय

Nitesh Verma

Leave a Comment