गोमिया बोकारो

गोमिया : साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से होगा खिरा बेड़ा नदी पर पुल का निर्माण

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखण्ड अन्तर्गत अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चूट्टे पंचायत स्थित अति महत्वपूर्ण योजना चीर प्रतिक्षित पीपरा बाद और बंनडीह के बीच खिरा बेड़ा नदी पर गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो एवम स्थानीय मुखिया मो रियाज़ के अथक प्रयास से लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से खिरा बेड़ा नदी पर पुल निर्माण कराया जायेगा इस बाबत विधायक श्री महतो ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, जल्द ही कार्य का शिलान्यास करेंगे, बता दें कि उक्त पुल निर्माण से गोमिया प्रखण्ड मुख्यालय से आठ पंचायत की दूरी काफ़ी कम हो जायेगी उन्होंने बताया की लगभग 40हजार की आबादी को लाभ होगा, उन्होने कहा, चूट्टे, चतरो चट्टी, बडकी, छोटकी सिधवारा, मुरपा, रोला, दुधमो, सिमरा बेड़ा, सुअर कटवा, झुमरा, अमन सहित दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा होगी,

Related posts

बोकारो : 7 मई को बोकारो में चार केंद्रों पर 2473 अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा

Nitesh Verma

बोकारो :चिन्मया विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

Nitesh Verma

बोकारो : 11 अप्रैल को भाजपा सचिवालय के समक्ष करेगी विशाल प्रदर्शन : बाबूलाल मरांडी

Nitesh Verma

Leave a Comment