गोमिया

गोमिया : हाऊसिंग बोर्ड द्वारा आवास खाली कराने का मामला सड़क से सदन तक गूंजेगा : डॉ लम्बोदर महतो

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया हाऊसिंग बोर्ड द्वारा आवास खाली कराने का मामला सड़क से सदन तक गूंजेगा उक्त बातें गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कही गोमिया प्रखंड अंतर्गत प्रखंड के ससबेडा पूर्वी पंचायत स्थित मून लाइट चौक में बुधवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो से आवासीय कॉलोनी में रहने वाले दर्जनों लोग मिले और विधायक से अपनी आपबीती सुनाई. लोगों ने कहा कि वे आवासीय कॉलोनी के आवास में वर्षों से रह रहे हैं और आवास मरम्मती लाखों खर्च कर चूके है अब उन्हें आवास खाली करने का नोटिस भेज दिया गया है, अब हमलोग जाय कहाँ रहें. बच्चों का परीक्षा चल रहा है, इससे हमलोगों को काफी कठिनाई होगी, ग्रामिणो को संबोधित करते हुए
विधायक डॉ महतो ने कहा कि झारखंड आवास बोर्ड द्वारा आवास बोर्ड के आवास में रहने वाले लोगों को आवास खाली करने का जो नोटिस दिया गया है, यह सही नहीं है और लोग इन आवासों में वर्षों से रह रहे हैं.आवास बोर्ड द्वारा इनलोगों को निर्धारित भाड़ा तय कर आवास में रहने दिया ,जाय.इस ठंड के मौसम में लोग कहाँ रहने जाएंगे.विधायक ने कहा कि आवास बोर्ड रहने वाले लोगों को तंग नहीं करें और उन्हें निर्धारित मासिक व वार्षिक किराया तय कर उसी आवास में रहने दें.कहा कि सरकार का काम है कि लोगों को बसाना, लेकिन उन्हें तो बेघर किया जा रहा है, जो सही नहीं है.कहा कि अगर इसी तरह आवास बोर्ड के आवास में रहने वाले लोगों को तंग किया गया तो विधानसभा सत्र में इस मामले को जोरदार तरीके से उठाएंगे साथ ही इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से भी मिलकर बात करेंगे। जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतर कर जोरदार और धारदार आंदोलन किया जाएगा, बता दे कि गवर्नमेंट कॉलोनी के आवास में रहने वाले एक सौ पचास लोगों को एक सप्ताह के अंदर आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है।मौके पर,आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा व बबलू तिवारी, जिप सदस्य सुरेन्द्र राज, कुलदीप प्रजापति,राजेश कुमार साव,सर्वानंद श्रीवास्तव,शारदानंद श्रीवास्तव,रविंद्र प्रसाद, सुधीर पांडेय,मो इकराम आदि उपस्थित थे।

Related posts

ऐतिहासिक होगा साड़म में नरसिंह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : माधवलाल सिंह,

Nitesh Verma

सह-पाठ्यचर्या गतिविधि (CCA) कार्यक्रम के द्वारा पिट्स मॉडर्न विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा को सामने लाया गया।

Nitesh Verma

कोदवाटांड़ के दर्जनों युवकों ने थामा झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन…

Nitesh Verma

Leave a Comment