Uncategorized

गोविंदपुर के बलियापुर रोड में सरकारी शराब दुकान में हुआ हंगामा.अतिरिक्त पैसा लेने का लगाया आरोप

गोविंदपुर (प्रतीक सिंह) : गोविंदपुर के फ्लैक्स 46 सरकारी शराब दुकान में हंगामा हुआ हंगामा में करते हुए लोगों ने बताया कि प्रत्येक बोतल पर ,₹10, रु 20 अधिक लिया जा रहा है। इसको लेकर हम लोग विरोध कर रहे हैं वही जब इस विषय पर दुकानदार से बात की गई उन्होंने कहा कि प्रिंट रेट ही लिया जा रहा हैकिई ग्राहकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की दुकान लगातार मनमानी करते हैंअतिरिक्त चार्ज लेते है.जब इस विषय पर उत्पाद विभाग के से बात किया गया उन्होंने कहा कि प्रिंट रेट से अधिक नहीं देना कोई भी सरकारी दुकान प्रिंट रेट से अधिक लेता है तो उस पर जांचों उपरांत कार्रवाई होगी।.वहीं ग्राहकों शिकायत करते हुए बताया कि कई छोटे दुकानदार ढाबा को एक पेटी दो पेटी शराब बेचा जाता है.जो की सरकार की गाइडलाइन है की प्रति व्यक्ति साढे चार लीटर से अधिक शराब रखने पर वह अवैध माना जाएगा….
देखिए क्या कुछ कहा ग्राहक

Related posts

बीएसएल में इन-हाउस प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन द्वारा उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि

Nitesh Verma

आजसू बुद्धिजीवी मंच की बैठक सम्पन्न

Nitesh Verma

विद्यालय आकर हम सभी बचपन के युग में करते हैं प्रवेश: ओम प्रकाश मिश्र

Nitesh Verma

Leave a Comment