Uncategorized

गोविंदपुर के बलियापुर रोड में सरकारी शराब दुकान में हुआ हंगामा.अतिरिक्त पैसा लेने का लगाया आरोप

गोविंदपुर (प्रतीक सिंह) : गोविंदपुर के फ्लैक्स 46 सरकारी शराब दुकान में हंगामा हुआ हंगामा में करते हुए लोगों ने बताया कि प्रत्येक बोतल पर ,₹10, रु 20 अधिक लिया जा रहा है। इसको लेकर हम लोग विरोध कर रहे हैं वही जब इस विषय पर दुकानदार से बात की गई उन्होंने कहा कि प्रिंट रेट ही लिया जा रहा हैकिई ग्राहकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की दुकान लगातार मनमानी करते हैंअतिरिक्त चार्ज लेते है.जब इस विषय पर उत्पाद विभाग के से बात किया गया उन्होंने कहा कि प्रिंट रेट से अधिक नहीं देना कोई भी सरकारी दुकान प्रिंट रेट से अधिक लेता है तो उस पर जांचों उपरांत कार्रवाई होगी।.वहीं ग्राहकों शिकायत करते हुए बताया कि कई छोटे दुकानदार ढाबा को एक पेटी दो पेटी शराब बेचा जाता है.जो की सरकार की गाइडलाइन है की प्रति व्यक्ति साढे चार लीटर से अधिक शराब रखने पर वह अवैध माना जाएगा….
देखिए क्या कुछ कहा ग्राहक

Related posts

इलुमिनाटी और मोक्ष इवेंट द्वारा “होली ग्रुब 2024” 24 मार्च को “द कार्निवल” में

Nitesh Verma

भारत गौरव ट्रेन दे रहा मात्र इतने कम पैसे मे ज्योतिर्लिंग का भ्रमण करने का मौका..ऐसे करें बुकिंग..

Nitesh Verma

धनबाद के सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा का हमेशा रहा आशीर्वाद : ढुल्लू महतो

Nitesh Verma

Leave a Comment