झारखण्ड राँची

चम्पाई सोरेन को ट्वीट कर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तिथि अतिशीघ्र घोषणा करने का किया निवेदन: दुर्गेश यादव

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप झारखंड प्रदेश के छात्र नेता दुर्गेश यादव ने कहा कि छात्रहित में गुरुवार को पूरे झारखंड प्रदेश में युवाओं का साथ देते हुए ट्विटर कैंपेन में भाग लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ट्वीट कर झारखंड के छात्रों की माँगों पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए JSSC-CGL की परीक्षा शीघ्र आयोजित करने का आग्रह किया। साथ ही, पूर्व से लंबित जेई समेत सभी परीक्षा परिणामों को भी शीघ्र छात्रहित में जारी करने का निवेदन किया।

उन्होंने कहा कि अभाविप छात्रहित के मुद्दों पर सदैव छात्रों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर उनके साथ खड़ी है, आज पूरे झारखण्ड के लाखों युवाओं ने #conduct_jssc_fair_exams के नाम से हैशटैग चलाकर अपनी आवाज झारखण्ड की सरकार को जगाने का कार्य किया। ध्यान रहे यही युवा आपको सत्ता में बैठाए थे। युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास जिसने भी किया वह सत्ता से बेदखल हुआ।

अभाविप नेता दुर्गेश यादव ने कहा कि झारखण्ड की सरकार छात्रहित में जल्द निर्णय ले अन्यथा यह मुद्दा आज राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच चुका है, इससे पूरे झारखण्ड की छवि धूमिल हो रही है और कहीं न कहीं छात्रों का भविष्य भी अंधकार में धकेला जा रहा है।

Related posts

सरला बिरला में नशामुक्त भारत अभियान द्वारा कार्यक्रम आयोजित

admin

जदयू परिवार के सदस्य बनें राजा पीटर, संजय झा ने दिलाई प्राथमिक सदस्यता

admin

सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए एक्शन प्लान:पुलिस सड़क सुरक्षा पर करेगी काम, जिससे कम हो दुर्घटनाएं

admin

Leave a Comment